गाय ने बछिया जनी तो घर के बने पहले देसी घी की मिठाई और पराँठे लेकर
माँ-बाप बिना बताए शहर के कॉलेज में पढ़ रहे बेटे को खिलाने उसके हॉस्टल जा
पहुँचे। उन्हें सीधे-साधे कपड़ो में देख कर एक उस लड़के की एक दोस्त ने नाक-भौं सिकोड़ते हुए लड़के से पूछा-"ये कौन लोग हैं?" लड़के ने कहा -"They are the servants from my village." माँ-बाप की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए... क्योंकि उनका बेटा अब अंग्रेजी बोलना सीख गया था। जयबीर
परिचय =देवभूमि उत्तराखंड का रहने वाला,आपका मित्र ,
जिंदगी को बहुत खूबसूरत बनाने के लिए कुछ न कुछ क्रिएटिव काम करते रहना मेरी फितरत है
जिससे हमेशा मन उत्साहित होता रहता है
और कुछ नया करने का जज्बा बना रहता है
मुझे अच्छे लोगों का साथ बहुत अच्छा लगता है जो लोगों कि कुछ न कुछ ,किसी न किसी रूप मै किसी की मदद कर सकते हो ,क्यूँ कि हर किसी को किसी न किसी का ,किसी न किसी रूप मैं सहारा बना रहता है
No comments:
Post a Comment