Thursday, April 18, 2013


जिंदगी एक जलती सिगारेट है.
एन्जोय करो ,
वर्ना जल तो राही है ,
खतम तो वैसे भी हो जायेगी ..........



आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा 
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा 
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला 
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा`


वो मेरी किस्मत ,मेरी तकदीर हो गई 
हमने उनकी याद मे इतने खत लिखे 
वह रद्दी बेचकर ही अमीर हो गई 
जयबीर




जिंदगी इक आइस्क्रीम की तरह है यदि टेस्ट करोगे तो भी पिघलेगी!
वेस्ट करोगे तो भी पिघलेगी !
इसलिए आप जिंदगी को वेस्ट नही कर टेस्ट करेगे तो अच्छा होगा




शक... शक.. एक लाइलाज रोग है...
जब आपकी इमानदारी पर शक हो तो रिश्‍ते को फिर से संवारने के बजाए
इस खूबसूरत सफर का अंत इसी मोड पर कर देने में भलाई है 
ताकि चैन व सकून जिंदगी में बनी रहे

अन्तर्मन के चक्षु बाह्य नेत्रों से भी अधिक प्रबल है।




सुबह से शाम तक काम करके आदमी उतना नहीं थकता जितना क्रोध या चिन्ता से पल भर में थक जाता है